Motivational Shayari :
जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए।आपको लाइफ में अगर कामयाब होना है तो कठोर मेहनत करनी पड़ेगी और अगर मेहनत में सच्ची लगन है तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।दोस्तों जो लोग मेहनत पर विश्वास करते है वो लोग कभी भी किस्मत की बात नही करते है, वो अपने हौंसले के दम पर मंजिल पर पहुंचते है।
यहां कुछ मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी।कामयाबी पाने की राह में अक्सर हम डिमोटिवेट हो जाते हैं।
इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यहाँ पर मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari शेयर की हैं जो आपको मोटीवेट करेंगी।
“हालत जब होती है डिप्रेशन की
असल में हमें तभी जरूरत होती है मोटिवेशन की”
मंजिल उन्हीं लोगों को मिलती है,
जिन लोगों के सपनों में जान होती है,
पंख फड़फड़ा ने से कुछ नही होता,
क्योंकि उड़ान हौंसले से होती है।
काई जीत बाकी है काई हार बाकी है
अबी तो जिंदगी का सार बाकी है
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए
ये एक पन्ना था अब तो किताब बाकी है
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है।
मंजिल तक पहुंचने के लिए
कीचड़ में पैर ना रखना दोस्तों
फिर चाहे रास्ता थोड़ा और
लंबा ही क्यो ना हो जाए।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा!!
न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उमर भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।
Na Puchho Ke Meri Manzil Kaha Hai,
Abhi To Safar Ka Irada Kiya Hai,
Na Harunga Hausla Umar Bhar,
Ye Maine Khud Se Waada Kiya Hai.
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..!
अच्छा हुआ जो
दौर-ऐ-सफर में धूप
मिली अगर छांव मिलती
तो कब के सो गए होते..!
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
2 line Motivational Shayari
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
Mushkilon Se Keh Do Uljha Na Kare Humse,
Har Halaat Mein Jeene Ka Hunar Aata Hai Humein.
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते
और हारने वाले कभी जीतते नहीं
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता
अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए!!
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
“जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है !”
“सफल होने के लिए जुनून की बहुत
जरूरत होती है !!”
कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर !
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है..!
इंसान कभी हार नही सकता
यदि वो अपने घमंड को मार दे तो..!
समय की कीमत
दुनिया में सबसे अधिक है..!
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है !
Read more:
- Love shayari |लव शायरी ♡ ♥💕
- 😎 Attitude shayari for girl |ऐटिटूड शायरी फॉर गर्ल्स 😎
- 😏Attitude shayari for boys |ऐटिटूड शायरी फॉर बॉयज
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और हमें कमेंट कर सकते हो।
(धन्यवाद)
2 thoughts on “Motivational Shayari”